अपराध: बिहार के गोपालगंज में झाड़ी से लड़की का शव बरामद, प्रेमी गंभीर रूप से घायल

बिहार के गोपालगंज में झाड़ी से लड़की का शव बरामद, प्रेमी गंभीर रूप से घायल
बिहार के गोपालगंज जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की देर शाम घर से शौच के लिए निकली किशोरी का शव मंगलवार को गांव के ही एक झाड़ी से बरामद किया गया। उसका प्रेमी भी घायल बताया जा रहा है, जिसका इलाज अस्पताल में जारी है।

गोपालगंज, 14 मई (आईएएनएस)। बिहार के गोपालगंज जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की देर शाम घर से शौच के लिए निकली किशोरी का शव मंगलवार को गांव के ही एक झाड़ी से बरामद किया गया। उसका प्रेमी भी घायल बताया जा रहा है, जिसका इलाज अस्पताल में जारी है।

पुलिस के मुताबिक, पूरा मामला बिलरुआ गांव का है। बताया जाता है कि लड़की देर शाम को अपने घर से शौच के लिए निकली थी। लेकिन, रात को वापस नहीं लौटी। घर के लोगों ने खोजबीन शुरू की। इसी बीच मंगलवार को लड़की का शव गांव के ही एक झाड़ी से बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, पूरा मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल से ग्लब्स, खून से सने कपड़े, चाकू समेत कई साक्ष्य मिले हैं। लड़की का प्रेमी नितेश यादव भी घायल है, जिसका इलाज देवरिया के एक अस्पताल में चल रहा है। पुलिस घायल प्रेमी से बयान लेने अस्पताल जा रही है। प्रेमी भी लड़की के गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।

हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कई लोगों के मोबाइल कॉल की जांच की जा रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 May 2024 2:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story