राजनीति: सुशील मोदी के निधन को सम्राट चौधरी ने बताया अपूरणीय क्षति

सुशील मोदी के निधन को सम्राट चौधरी ने बताया अपूरणीय क्षति
भाजपा के वरिष्ठ नेता व बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के निधन को पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।

पटना, 14 मई (आईएएनएस)। भाजपा के वरिष्ठ नेता व बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के निधन को पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।

उन्होंने कहा, “1990-91 में सुशील कुमार मोदी बतौर मुख्य सचेतक पार्टी में शामिल हुए। वो विभिन्न पदों पर रहे। बतौर अध्ययनशील नेता उन्होंने सभी विषयों पर व्यापक अध्ययन कर उससे जुड़े विभिन्न पक्षों को लोगों तक पहुंचाया। बिहार को सुशासित बनाने की दिशा में उनका योगदान अमूल्य है।“

उन्होंने आगे कहा, “यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमने पार्टी को मजबूत करने वाला नेता खो दिया। यह हम सभी के लिए अपूरणीय क्षति है। वो विद्यार्थी परिषद से लेकर सांसद और विधायक जैसे पदों पर रहे। उनका इस तरह छोड़कर चला जाना हम सभी के लिए दुखद है।“

लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे सुशील कुमार मोदी का सोमवार देर रात निधन हो गया। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने दुख प्रकट किया है। बीते दिनों दिवंगत सुशील कुमार मोदी ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट कर खुद के कैंसर से पीड़ित होने की जानकारी सार्वजनिक कर लोकसभा चुनाव में प्रचार से किनारा कर लिया था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 May 2024 4:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story