लोकसभा चुनाव 2024: केजरीवाल में विभव के खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं भाजपा
नई दिल्ली, 14 मई (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने यह स्वीकार कर लिया है कि सीएम आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट हुई थी।
सिरसा ने आगे कहा कि संजय सिंह ने यह कहा कि अरविंद केजरीवाल इसका संज्ञान लेंगे, कार्रवाई करेंगे। लेकिन, हैरानी इस बात की है कि मारपीट की घटना को 30 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है और केजरीवाल ने अभी तक इस पर कुछ नहीं बोला है।
सिरसा ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल में विभव के खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत ही नहीं है क्योंकि विभव आम आदमी पार्टी का सज्जन कुमार, जगदीश टाइटलर और एचकेएल भगत है, जैसे गांधी परिवार अपने इन तीनों नेताओं पर कभी कार्रवाई नहीं कर पाई क्योंकि ये तीनों गांधी परिवार के करीबी थे, उसी तरह केजरीवाल भी विभव पर कार्रवाई नहीं कर सकते क्योंकि वह घोटालों और खासतौर पर शराब घोटाले का राजदार है। अगर केजरीवाल ने कार्रवाई की तो विभव उनके सारे राज खोल देगा।
उन्होंने अब तक चुप रहने के लिए स्वाति मालीवाल की भी आलोचना करते हुए कहा कि महिलाओं की लड़ाई लड़ने की बात कहने वाली स्वाति मालीवाल पार्टी में अपना राजनीतिक लाभ और हानि देखते हुए अब तक चुप हैं और उनका चुप रहना महिलाओं की इज्जत के साथ खिलवाड़ भी है।
--आईएएनएस
एसटीपी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 May 2024 5:34 PM IST