लोकसभा चुनाव 2024: कंगना रनौत ने मंडी सीट से नामांकन कर कहा, सौभाग्य की बात
मंडी, 14 मई (आईएएनएस)। मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी व अभिनेत्री कंगना रनौत ने मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर रैली निकाली और इसके बाद अपना नामांकन दाखिल कर दिया।
अभिनेत्री ने कहा, “सिनेमा के बाद राजनीति में बड़ा मुकाम हासिल करना है और मेरे लिए देश की सबसे बड़ी पार्टी की प्रत्याशी बनकर चुनाव लड़ना सौभाग्य की बात है।“
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, “केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है।“
कंगना ने आगे कहा, “प्रधानमंत्री के साथ मिलकर हम राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराएंगे।“
बता दें कि बीते दिनों इसी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने भी नामांकन दाखिल किया था। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी प्रत्याशी और अभिनेत्री कंगना रनौत पर कटाक्ष भी किया था।
उन्होंने कहा था कि यह मोहतरमा इधर-उधर की बातें कर रही हैं, लेकिन प्रदेश के विकास के लिए इनके पास कोई प्लान नहीं है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 May 2024 6:22 PM IST