राष्ट्रीय: बिजनौर पुलिस ने आत्महत्या का प्रयास कर रही युवती को बचाया
बिजनौर 15 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक 22 वर्षीय युवती की जान बच गई, जो मंगलवार शाम करीब 5 बजे को स्योहारा थाना अंतर्गत रवाना नहर में कूद कर आत्महत्या करने की कोशिश कर रही थी।
पीड़िता ने आत्महत्या की कोशिश करते हुए रवाना नहर में कूद गई थी, जिसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी थी।
पुलिस ने बताया कि उन्हें पुलिस कंट्रोल रूम पर एक कॉल आई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीआरवी -2451 पर तैनात कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह और अजीत कुमार को जानकारी प्राप्त करने के बाद अपनी टीम के साथ स्योहारा थाना अंतर्गत रवाना नहर पर पहुंचे और उस युवती को तुरंत सकुशल बचा लिया गया।
अधिकारी ने कहा कि युवती को पानी से निकाला गया और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। उसने माता-पिता की डांट से नाराज होकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था। आगे की कानूनी कार्यवाही चल रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 May 2024 12:06 AM IST