राजनीति: 'केजरीवाल जवाब दें', स्वाति मालीवाल मामले में राजकुमार आनंद का 'आप' पर हमला

केजरीवाल जवाब दें, स्वाति मालीवाल मामले में राजकुमार आनंद का आप पर हमला
दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल की पिटाई के मामले पर दिल्ली सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके राजकुमार आनंद ने आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है।

नई दिल्ली, 15 मई (आईएएनएस)। दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल की पिटाई के मामले पर दिल्ली सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके राजकुमार आनंद ने आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है।

उन्होंने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा, “मुख्यमंत्री आवास के अंदर यह घटना घटी है। एक सांसद के साथ ऐसा हुआ है, तो इससे आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं कि आम महिलाओं के साथ क्या होगा।“

उन्होंने आगे कहा, “स्वाति मालीवाल बेबाक महिलाओं में से एक हैं, लेकिन संभवत: उनके ऊपर राजनीतिक दबाव है। वो इस संबंध में शिकायत करने थाने भी नहीं पहुंची। हम इस मामले में सभी महिलाओं को एकजुट कर प्रदर्शन करेंगे।“

उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री कार्यालय को इस मामले को संज्ञान लेने के बाद आधिकारिक बयान देना होगा।“

आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने मामले को संज्ञान में लेने के बाद जांच के आदेश देकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात भी कही है।

उन्होंने स्वाति मालीवाल के साथ हुई पिटाई की बात स्वीकार की है।

बता दें कि स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को फोन कर सीएम केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया था। उन्होंने अपने आरोप में कहा था कि विभव कुमार ने उन्हें मुख्यमंत्री के निर्देश पर पीटा है।

इस मामले के सामने आने के बाद बीजेपी आम आदमी पार्टी पर हमलावर है। बीजेपी ने आप सरकार से मामले में शामिल आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 May 2024 5:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story