फ़ुटबॉल: डीएसए ए डिवीजन लीग दोनों मैच बराबरी पर छूटे

डीएसए ए डिवीजन लीग  दोनों मैच बराबरी पर छूटे
डीएसए ए डिवीजन लीग में यंग ब्वायज एफसी ने गढ़वाल यूनाइटेड को गोल शून्य बराबरी पर रोक कर अंक बांट लिए। दिन के दूसरे मुकाबले में वॉरियर्स फुटबाल क्लब ने जुबा सांघा से 0-0 की बराबरी कर एक-एक अंक बांटे।

नई दिल्ली, 15 मई (आईएएनएस)। डीएसए ए डिवीजन लीग में यंग ब्वायज एफसी ने गढ़वाल यूनाइटेड को गोल शून्य बराबरी पर रोक कर अंक बांट लिए। दिन के दूसरे मुकाबले में वॉरियर्स फुटबाल क्लब ने जुबा सांघा से 0-0 की बराबरी कर एक-एक अंक बांटे।

भले ही चारों टीमें खाता खोलने में नाकाम रहीं लेकिन दोनों मैचों में खेल उतार चढ़ाव वाला रहा। गढ़वाल ने कुछ अच्छे मूव बनाए पर गोल नहीं निकाल पाए। यंग ब्वायज ने भी कुछ मौके जुटाए और गंवाए।

वारियर और जुबा संघ के बीच खेला गया मैच तेज रफ्तार का रहा लेकिन गोल नहीं जमाने की कहानी यहां भी दोहराई गई। खेल तेज रफ्तार से खेला गया लेकिन लंबी सीटी से कुछ पहले और बाद में दोनों तरफ के खिलाड़ियों के बीच हाथापाई से माहौल तनावपूर्ण हुआ। रेफरी ने खिलाड़ियों को लाल पीले कार्ड दिखा कर शांत किया।

पहले मैच में यंग ब्वायज के सूरज सिंह को और दूसरे मैच में वॉरियर्स के मौसम अली को श्रेष्ठ खिलाड़ी आंका गया।

वीरवार 16 मई को खेले जाने वाले मैचों में शक्ति एफसी को बंगदर्शन से और दिल्ली यूनाइटेड को हॉप्स एफसी से खेलना है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 May 2024 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story