राजनीति: इंडिया गठबंधन अवसरवादी है शहजाद पूनावाला
नई दिल्ली, 16 मई (आईएएनएस)। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ‘इंडिया गठबंधन’ को अवसरवादी बताया है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन का कन्फ्यूजन खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी अब कह रही हैं कि वो इंडिया ब्लॉक को बाहर से समर्थन देंगी।
हालांकि ममता बनर्जी ने यूटर्न लेते हुए अब अंदर से इंडिया गठबंधन को समर्थन देने का ऐलान किया है।
उन्होंने आगे कहा, “इंडिया गठबंधन में झगड़ा ही झगड़ा है और यह एकजुट नहीं है। पीएम पद के उम्मीदवार को लेकर कोई एकमत नहीं है। ममता के बयान पर अधीर रंजन चौधरी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कर कहा कि दीदी बीजेपी के साथ है।“
उन्होंने कहा, “बंगाल में ये लोग एक-दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते, लेकिन दिल्ली में आकर गले मिलते हैं। केरल में यह लेफ्ट पर ट्रस्ट नहीं करते, लेकिन दिल्ली में इन लोगों को ट्रस्ट हो जाता है।“
शहजाद पूनावाला ने कहा, “स्वार्थ की पूर्ति के लिए इंडिया गठबंधन बना है। यह एक अवसरवादी गठबंधन है। राहुल गांधी का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए प्रस्तावित किए जाने के बाद इन्हीं के साथी अब इन पर भरोसा नहीं कर रहे हैं।“
बता दें कि ममता ने पहले कहा था कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो वो बाहर से इसे समर्थन देगी। हालांकि इस बयान पर यूटर्न लेते हुए उन्होंने अब कहा है कि वो इस गठबंधन का हिस्सा हैं और इसे राष्ट्रीय स्तर पर समर्थन देंगी। हालांकि उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि वो इंडिया गठबंधन का हिस्सा रहते हुए बंगाल में कांग्रेस और सीपीएम के खिलाफ लड़ रही हैं। उन्होंने ये भी कहा कि दोनों दलों ने बीजेपी के साथ हाथ मिला लिया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 May 2024 7:01 PM IST