आईएएनएस न्यूज प्वाइंट: अमानतुल्लाह की सरेंडर अर्जी पर होगी कोर्ट में सुनवाई, पुलिस की कई टीमें दे रही हैं दबिश
नोएडा, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। नोएडा पुलिस की कई टीमें दिल्ली समेत अलग-अलग ठिकानों पर अमानतुल्लाह और उनके बेटे को पकड़ने के लिए दबिश दे रही हैं।
पेट्रोल पंप पर हुई मारपीट की घटना की जांच के बाद पुलिस ने एफआईआर के अंदर जो धाराएं बढ़ाई हैं उनके मुताबिक गिरफ्तारी के बाद विधायक पिता-पुत्र की बेल होने में भी काफी कठिनाई होगी। इसलिए जानकारी के मुताबिक अमानतुल्ला खान ने सरेंडर की अर्जी नोएडा के जिला अदालत में लगाई है जिस पर शुक्रवार को सुनवाई होगी।
माना यह भी जा रहा है कि इस सुनवाई के दौरान कुछ नाटकीय ढंग से अमानतुल्लाह कोर्ट में पेश भी हो सकते हैं। इसलिए पुलिस सूत्रों के मुताबिक कोर्ट के आसपास शादी वर्दी में पुलिस की टीमें मौजूद रहेंगी।
दरअसल नोएडा पुलिस ने अमानतुल्लाह, उनके बेटे और एक अन्य व्यक्ति पर एनबीडब्ल्यू जारी कर रखा है। इस मामले में अब पुलिस की 4 और टीमें गठित की गई हैं। इसके साथ टेक्निकल सर्विलांस, मैनुअल सर्विलांस का भी सहारा लिया जा रहा है।
आम आदमी पार्टी के नेता अमानतुल्लाह खान न किसी जनसंपर्क अभियान का हिस्सा बन रहे हैं न पब्लिक मीटिंग का और न ही दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने उनसे मुलाकात की है।
माना जा रहा है कि अमानतुल्लाह खान दिल्ली के बाहर जाकर छुपे बैठे हैं।
पुलिस सूत्रों की मानें तो उनका आखिरी लोकेशन कुछ दिन पहले लुटियन जोन के आसपास मिला था। उसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है।
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे की तलाश में नोएडा पुलिस की टीमें लगातार दिल्ली के अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दे रही हैं और उनके ठिकानों का पता लग रही हैं।
इसके साथ-साथ नोएडा पुलिस अमानतुल्लाह और अन्य लोगों के आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाल रही है। इसके लिए नोएडा पुलिस की एक टीम मंगलवार को दिल्ली पुलिस से भी मिली और उससे विधायक अमानतुल्लाह और उनसे जुड़े लोगों के पुराने सभी एफआईआर और दस्तावेज लिए जा रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 May 2024 10:57 AM IST