राजनीति: राजद नेता तेजस्वी यादव पहुंचे स्व. सुशील मोदी के आवास, पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

राजद नेता तेजस्वी यादव पहुंचे स्व. सुशील मोदी के आवास, पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार को दिवंगत पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के आवास पर पहुंचे। उनके परिजनों से मुलाकात की और सांत्वना दी।

पटना, 17 मई (आईएएनएस)। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार को दिवंगत पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के आवास पर पहुंचे। उनके परिजनों से मुलाकात की और सांत्वना दी।

तेजस्वी शुक्रवार को पूर्व उप मुख्यमंत्री स्व. सुशील कुमार मोदी के राजेंद्र नगर स्थित आवास पहुंचे। यहां उन्होंने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। पूर्व उप मुख्यमंत्री ने स्व. मोदी के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा को प्रदेश में किसी ने खड़ा किया तो वह सुशील मोदी हैं। उनके जाने के बाद बिहार की राजनीति में बहुत बड़ी क्षति हुई है। उनके साथ हमारा पारिवारिक रिश्ता था।

उन्होंने कहा कि हम लोग अलग-अलग दलों में रहे। उनसे हमारा पारिवारिक रिश्ता रहा है।

सोमवार को सुशील कुमार मोदी का दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया था। वे पिछले कई महीनों से कैंसर से पीड़ित थे। मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर पटना लाया गया और अंतिम संस्कार दीघा घाट पर किया गया था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 May 2024 2:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story