अपराध: मोबाइल टावर से कीमती उपकरण चुराने वाला वांछित चोर मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर, 17 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की खतौली थाना पुलिस ने मोबाइल टावर से कीमती उपकरण चुराने वाले वांछित चोर को शुक्रवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने रतनपुरी-खतौली रोड पर बने अंडरपास के पास एक मोटरसाइकिल सवार को चेकिंग के दौरान रोका। लेकिन, मोटरसाइकिल सवार भागने लगा। इस दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग भी कर दी।
जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम हासिर उर्फ शूटर बताया। वह मेरठ के शाह पीर गेटखाता मोहल्ला का निवासी है। पुलिस ने उसके पास से मोबाइल टावर से चोरी उपकरण, मोटरसाइकिल, एक तमंचा और कारतूस भी बरामद गिए।
अभियुक्त थाना खतौली से मोबाइल टावर से कीमती उपकरण चोरी मामले में वांछित चल रहा है। अभियुक्त पर मेरठ और मुजफ्फरनगर जनपद में हत्या का प्रयास, चोरी, धोखाधड़ी और गैंगस्टर एक्ट में 15 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 May 2024 3:08 PM IST