अपराध: बिहार के अररिया में जीजा-साली की पुलिस हिरासत में मौत, आक्रोशित लोगों का थाने पर हमला
अररिया, 17 मई (आईएएनएस)। बिहार के अररिया जिला के ताराबाड़ी थाना में पुलिस हिरासत में दो लोगों की मौत के बाद शुक्रवार को स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और थाने पर हमला बोल दिया।
आक्रोशित लोगों ने थाने पर पथराव किया और एक झोपड़ी को आग लगा दी। इस घटना में कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी खबर है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार की रात को ताराबाड़ी थाना पुलिस ने शादी के लिए अपहरण से संबंधित मामले में आरोपी मिट्ठू कुमार सिंह और अपहृत चांदनी कुमारी (14) को पकड़कर थाना लाई थी।
बताया जाता है कि देर रात दोनों ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों जीजा और साली बताए जाते हैं। इसकी सूचना के बाद लोग आक्रोशित हो गए और थाने का घेराव किया।
इस दौरान थाने पर पथराव एवं तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया। थाना परिसर में लगे 4 सरकारी वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया एवं थाना परिसर में ही लोगों के बैठने के लिए बनी झोपड़ी में आग लगा दी।
एक अधिकारी ने बताया कि पथराव में तीन से चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। बचाव में पुलिस के द्वारा भी आक्रोशित भीड़ को हटाने के लिए तीन से चार राउंड हवाई फायरिंग की गई। इस मामले में 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
पूर्णिया प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि अब स्थिति शांतिपूर्ण है। तोड़फोड़ करने वालों की पहचान के लिए वीडियो फुटेज की मदद ली जा रही है। शवों का पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट की निगरानी में कराया जा रहा है। पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 May 2024 3:48 PM IST