लोकसभा चुनाव 2024: जनता का रूझान साफ, 'फिर एक बार मोदी सरकार' के सकारात्मक एजेंडे की होगी जीत रोहन गुप्ता
नई दिल्ली, 17 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में सपा प्रत्याशी नरेश उत्तम पटेल के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने विवादित बयान दिया है। अखिलेश यादव ने भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति पर निशाना साधते हुए उन्हें 'घटिया और खटारा इंजन' करार दे दिया है। जिसके बाद भाजपा हमलावर हो गई है।
भाजपा नेता रोहन गुप्ता ने कहा, "यह अखिलेश यादव की मानसिकता को दिखाता है। उनके पिताजी ने लड़कियों को लेकर क्या बयान दिया था, यह सबको मालूम है। केवल अखिलेश यादव नहीं, इंडिया गठबंधन के नेताओं की तरफ से हर रोज ऐसे बयान आते रहते हैं। साध्वी निरंजन ज्योति पर विवादित बयान को लेकर फतेहपुर की जनता अखिलेश यादव को माफ नहीं करेगी। सवाल यह उठ रहा है कि उनके सहयोगी दल के महिला सांसद के साथ जो कुछ हो रहा है, उस पर अखिलेश यादव क्यों चुप्पी साधे हैं।"
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पीएस वैभव के खिलाफ केस दर्ज करने को लेकर रोहन गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल केवल चुप नहीं हैं, उसे अपने साथ लेकर घूम रहे हैं। जब स्वाति मालीवाल के साथ घटना घटी तो उस वक्त केजरीवाल की सीएम आवास में मौजूदगी थी। एफआईआर दर्ज होने के बाद अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई।
रोहन गुप्ता ने आगे कहा कि देश की जनता ने इंडिया गठबंधन को खारिज करके पीएम मोदी को अपार जनसमर्थन देने का मन बना लिया है। जनता ने मन बना लिया कि 'इस बार 400 पार' के साथ पीएम मोदी को देश का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है। पीएम मोदी सकारात्मक एजेंडे के साथ आगे बढ़ रहे हैं। वो 140 करोड़ जनता की बात कर रहे हैं। विपक्ष देश को बांटने की बात कह रहा है। देश की जनता का रूझान साफ है कि 'फिर एक बार मोदी सरकार।'
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 May 2024 3:59 PM IST