राष्ट्रीय: भोपाल में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने वाला युवक गिरफ्तार
भोपाल, 17 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर युवक का एक वीडियो वायरल हो रहा था। इस वीडियो में उसे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाते हुए देखा गया था।
इस मामले में हिंदूवादी संगठन के लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था।
जानकारी के अनुसार मिसरोद थाना क्षेत्र में फैजल खान नामक एक युवक पेट्रोल पंप के करीब पंक्चर ठीक करने की दुकान चलाता है। शुक्रवार को वीडियो वायरल होने के बाद बजरंग दल के पदाधिकारी उसकी दुकान पर पहुंचे और उसे पकड़कर मिसरोद थाने ले गए और उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
बजरंग दल के पदाधिकारियों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने युवक के खिलाफ धारा 153-बी के तहत मामला दर्ज किया। जांच के क्रम में पुलिस को पता चला कि फैजल ने गुरुवार को किसी से बात करते हुए 'पाकिस्तान जिंदाबाद' कह दिया था और उसका यह वीडियो वायरल हुआ है।
वही, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब उन्हें वीडियो की जानकारी मिली तो वह आरोपी की दुकान पर पहुंचे। जहां आरोपी ने उनके साथ अभद्रता की। इसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 May 2024 8:35 PM IST