लोकसभा चुनाव 2024: उमेश कुशवाहा बोले, 'एक-एक दिन में हमारे नेता एक लाख से ज्यादा नियुक्ति पत्र बांटते हैं'
पटना, 19 मई (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव का रण जीतने के लिए राजनीतिक दलों के नेता ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं। बिहार के सीएम नीतीश कुमार अपनी चुनावी सभाओं में कहते नजर आते हैं कि रोजगार और नौकरी पर बात होगी।
इसी बीच चुनाव प्रचार में जाते समय जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार जो कहते हैं, वही करते भी हैं।
उनसे पत्रकारों ने पूछा कि इस बार कहा जा रहा है कि बिहार में 5 लाख लोगों को नौकरी दी जाएगी। इस पर उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है। हमारे नेता के नेतृत्व में एनडीए की सरकार यहां चल रही है। उन्होंने 2020 में दस लाख नौकरी और दस लाख रोजगार सृजन करने की घोषणा की थी। उसी के तहत नौकरियां दी जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि एक-एक दिन में हमारे नेता एक लाख से ज्यादा नियुक्ति पत्र बांटते हैं। लालू फैमिली पार्टी से तो पूछिए उन्होंने पांच-पांच विभाग अपने पास रखे, कौन से काम किए? उनके माता-पिता के शासनकाल में 15 वर्षों में क्या उपलब्धि हासिल हुई, ये तो बताएं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 May 2024 1:42 PM IST