लोकसभा चुनाव 2024: 'इनके पास कोई मुद्दा नहीं, बिना मतलब की बात करते हैं', तेजस्वी यादव ने भाजपा पर साधा निशाना

इनके पास कोई मुद्दा नहीं, बिना मतलब की बात करते हैं, तेजस्वी यादव ने भाजपा पर साधा निशाना
लोकसभा चुनाव के रण में राजनीतिक बयानबाजियों का दौर जारी है। आए दिन पक्ष और विपक्ष के नेता एक-दूसरे पर हमलावर नजर आते हैं। रविवार को बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर निशाना साधा।

पटना, 19 मई (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के रण में राजनीतिक बयानबाजियों का दौर जारी है। आए दिन पक्ष और विपक्ष के नेता एक-दूसरे पर हमलावर नजर आते हैं। रविवार को बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर निशाना साधा।

पटना में जब पत्रकारों ने तेजस्वी यादव से पूछा कि सम्राट चौधरी का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलते हैं, लेकिन, तेजस्वी यादव और लालू यादव कभी अपने कार्यकर्ताओं से नहीं मिलते। इस पर तेजस्वी ने कहा कि इन लोगों के पास कोई मुद्दा नहीं है। इनकी बात का कोई मतलब नहीं है, काम के बारे में ये लोग कभी बात नहीं करते हैं।

उन्होंने पत्रकारों से कहा कि उनसे पूछिए, आज तक जनता के लिए क्या-क्या किया है। उन्हें बोलिए कि वह अपनी एक भी उपलब्धि गिनाएं। इन लोगों ने (भाजपा) सिर्फ और सिर्फ मुझे, लालू यादव और हमारी पार्टी को गाली देने का काम किया है। इसके अलावा अगर कुछ भी किया है तो बता दें।

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के उस बयान पर भी तेजस्वी ने प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि सीबीआई और ईडी को खत्म करने की जरूरत है। इसके जवाब में तेजस्वी ने बचाव करते हुए कहा कि ऐसी बात नहीं है। जो दुरुपयोग हो रहा है, उसे बंद करने की जरूरत है। तानाशाही बंद होनी चाहिए, जांच एजेंसियां काम करें, लेकिन, वह काम फेयर हो।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तीन लाख लोगों को नौकरी और पांच लाख लोगों को रोजगार देने वाले बयान पर तेजस्वी ने कहा कि यह हम ही लोग का किया हुआ है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 May 2024 2:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story