अंतरराष्ट्रीय: अमेरिका में 'माई चाइना एल्बम' नामक कहानी साझाकरण कार्यक्रम आयोजित
बीजिंग, 19 मई (आईएएनएस)। अमेरिका में चीनी दूतावास ने हाल ही में 5वां "माई चाइना एल्बम" पुरस्कार समारोह और ऑफलाइन कहानी साझाकरण कार्यक्रम आयोजित किया।
इस मौके पर अमेरिका में चीनी राजदूत श्ये फंग ने भाषण देते हुए कहा कि चीन और अमेरिका को लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करना चाहिए, लोगों से लोगों के बीच संचार बढ़ाना चाहिए और द्विपक्षीय संबंधों में गर्मजोशी और प्रोत्साहन की ऊर्जा भरनी चाहिए।
श्ये फंग के अनुसार, पिछले एक साल में इस कार्यक्रम ने चीनी और अमेरिकी लोगों के बीच दोस्ती की 100 से अधिक मार्मिक कहानियां एकत्र की और उन्हें इस मोटे "चाइना एल्बम" में संकलित किया।
उन्होंने कहा कि चीन और अमेरिका को एक-दूसरे को सही ढंग से समझना चाहिए और प्रतिद्वंद्वियों के बजाय दोस्त बनना चाहिए। दोनों देशों के बीच दोस्ती विरासत में मिलनी चाहिए और "युवाओं की शक्ति" को मजबूत करना चाहिए। यदि दोनों देशों के युवा एक-दूसरे के साथ मैत्रीपूर्ण रहें, तो चीन-अमेरिका संबंध आशावादी होंगे।
कार्यक्रम में पुरस्कार भी दिए गए। साथ ही "पुराने मित्र", "पांडा और वन्यजीव संरक्षण" और "चीनी संस्कृति" तीन विषयों पर कहानियां साझा की गई। "माई चाइना एल्बम" की वीडियो तस्वीरों ने अतिथियों को आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि वे चीन-अमेरिका मित्रता की कहानियों का निर्माता और प्रसारक बने रहना चाहते हैं।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 May 2024 5:14 PM IST