बॉलीवुड: शेफाली जरीवाल पहुंची बाबा महाकाल के द्वार, की मतदान की अपील

शेफाली जरीवाल पहुंची बाबा महाकाल के द्वार, की मतदान की अपील
बाबा महाकाल की भस्म आरती में सोमवार को फिल्मी कलाकार शेफाली जरीवाल पहुंचीं। उन्होंने दर्शन-पूजन के बाद लोगों से वोट डालने की अपील भी की।

उज्जैन, 20 मई (आईएएनएस)। बाबा महाकाल की भस्म आरती में सोमवार को फिल्मी कलाकार शेफाली जरीवाल पहुंचीं। उन्होंने दर्शन-पूजन के बाद लोगों से वोट डालने की अपील भी की।

शेफाली ने नंदी मंडपम में बैठकर बाबा महाकाल की पूरी भस्म आरती में बाबा महाकाल के दिव्य रूप के दर्शन किए और कामना की। बाबा महाकाल की भस्म आरती प्रतिदिन प्रार्थना मुहूर्त में तड़के चार बजे प्रारंभ होती है जो लगभग दो घंटे चलती है।

श्रद्धालु बाबा महाकाल की इस पूरी आरती में दर्शन कर अपने आप को भाग्यशाली मानते हैं। भस्म आरती में बाबा महाकाल का पंचामृत पूजन महा अभिषेक मंदिर के पुजारी द्वारा किया जाता है। पंचामृत पूजन अभिषेक के बाद बाबा महाकाल का अद्भुत मनमोहक श्रृंगार किया गया। इसके पश्चात बाबा महाकाल को भस्म विलेपन किया गया और धूप-दीप-आरती की गई। इस पूरे समय में श्रद्धालु बाबा महाकाल की भक्ति में लीन दिखाई दिये।

जरीवाला ने लोगों से आज के दिन मतदान जरूर करने की अपील की।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 May 2024 9:18 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story