लोकसभा चुनाव 2024: पुरी में पीएम मोदी के रोड शो में उमड़े समर्थक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ओडिशा के धार्मिक शहर पुरी में दो किलोमीटर का रोड शो किया।

भुवनेश्वर, 20 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ओडिशा के धार्मिक शहर पुरी में दो किलोमीटर का रोड शो किया।

हेलीकॉप्टर से पुरी पहुंचने के बाद पीएम मोदी का काफिला सीधे श्री जगन्नाथ मंदिर पहुंचा। वहां दर्शन के बाद उन्होंने ग्रांड रोड पर रोड शो किया।

रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री ने सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में खड़े लोगों का अभिवादन किया। लोगों ने "मोदी मोदी", "भारत माता की जय", और "जय श्री राम" के नारे लगाये।

रोड शो के दौरान भगवा कपड़ों में 100 से ज्यादा महिला भाजपा कार्यकर्ता पीएम के वाहन के आगे-आगे चल रही थीं। साथ ही पारंपरिक कलाकारों ने कई तरह की सांस्कृतिक कलाओं का प्रदर्शन किया।

पुरी से भाजपा उम्मीदवार संबित पात्रा और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन समल भी रोड शो के दौरान पीएम के साथ थे।

पीएम मोदी रोड शो के बाद अंगूल के लिए रवाना हो गये जहां वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह कटक में भी एक रैली करेंगे।

इस बीच राज्य की पांच लोकसभा और 35 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है।

राज्य में 13 मई से 1 जून तक चार चरणों में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ हो रहे हैं। मतगणना 4 जून को होगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 May 2024 11:40 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story