राजनीति: ‘कहीं दोस्ती, कहीं कुश्ती’, ‘इंडिया’ गठबंधन पर फिर बरसे शहजाद पूनावाला

‘कहीं दोस्ती, कहीं कुश्ती’, ‘इंडिया’ गठबंधन पर फिर बरसे शहजाद पूनावाला
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ‘इंडिया’ गठबंधन पर जोरदार निशाना साधा है।

नई दिल्ली, 20 मई (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ‘इंडिया’ गठबंधन पर जोरदार निशाना साधा है।

उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, “मित्रों, यह कैसा गठबंधन है? एक तरफ एनडीए में मिशन है, लेकिन ‘इंडिया’ गठबंधन में कन्फ्यूजन ही कन्फ्यूजन है। बंगाल में अधीर रंजन चौधरी कहते हैं कि ममता बनर्जी का भरोसा नहीं किया जा सकता। उनका कुछ पता नहीं है, वो अभी कतार में हमारे साथ खड़ीं हैं, लेकिन उनका कोई पता नहीं है, क्योंकि वो कल कहीं भी जा सकती हैं।“

उन्होंने आगे कहा, “ममता कहतीं हैं कि कांग्रेस की 40 सीटें भी नहीं आने वाली। यह कैसा गठबंधन है? जो लोग सीट बांटने में एक नहीं हो पा रहे हैं, क्या वो लोग नेतृत्व देने में एक हो पाएंगे और इस गठबंधन का पूरा चरित्र ही ऐसा है।“

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, “जम्मू-कश्मीर में उमर बनाम महबूबा हो रहा है। पंजाब में कांग्रेस बनाम ‘आप’ हो रहा है और दिल्ली में ये लोग एक-दूसरे के गले मिल रहे हैं। बंगाल में भी कांग्रेस और टीएमसी के बीच युद्ध जारी है। केरल की स्थिति से भी आप वाकिफ ही हैं। ‘कहीं दोस्ती कहीं कुश्ती’ जैसी स्थिति इंडिया गठबंधन में है। ऐसे में क्या ये लोग देश को सही नेतृत्व दे पाएंगे? यह फैसला अब जनता को करना है।“

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 May 2024 12:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story