लोकसभा चुनाव 2024: युवाओं को पता है उन्हें देशभक्त बनना है, अंधभक्त नहीं मुकेश सहनी

युवाओं को पता है उन्हें देशभक्त बनना है, अंधभक्त नहीं  मुकेश सहनी
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में अलग-अलग राज्यों की 49 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इनमें बिहार की पांच सीट सारण, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और मधुबनी में भी वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग के बीच विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी की प्रतिक्रिया सामने आई है।

पटना, 20 मई (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में अलग-अलग राज्यों की 49 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इनमें बिहार की पांच सीट सारण, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और मधुबनी में भी वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग के बीच विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी की प्रतिक्रिया सामने आई है।

मुकेश सहनी ने कहा है कि जनता अपना मत का उपयोग कर रही है। देश के युवा मजबूती से मतदान कर रहे हैं। युवाओं को पता है हमें देशभक्त बनना है, अंधभक्त नहीं बनना है। लोकसभा चुनाव 2014 के बाद देश के युवा इस बात को समझ चुके हैं कि पीएम मोदी के अच्छे दिन आ गए हैं।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश-दुनिया में घूमने में रिकॉर्ड बना चुके हैं, युवाओं को ये बात पता है, युवा समझदार है और वह मजबूती से इंडिया गठबंधन के साथ है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि अब तक के चुनाव में अगर वो 270 पार कर चुके हैं तो अब चुनाव क्यों लड़ रहे हैं ? बैठ जाना चाहिए। विपक्ष को लड़ने देना चाहिए। लोकतंत्र में विपक्ष सरकार का आईना है।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार आगमन पर उन्होंने कहा कि उनको परेशानी है, इसलिए बार-बार बिहार आ रहे हैं। पीएम मोदी बिहार आ रहे हैं। 10 साल में जब वह प्रधानमंत्री रहे तो एक दिन भी यहां रात्रि विश्राम नहीं किया। लेकिन, इस बार ऐसा हो रहा है कि पीएम मोदी बिहार में दूसरी बार रात्रि विश्राम कर रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 May 2024 3:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story