राजनीति: आरजेडी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, कहा- बीजेपी देश का संविधान बदलना चाहती है
पटना, 20 मई (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में देश की जनता प्रधानमंत्री मोदी की विदाई तय कर चुकी है। प्रधानमंत्री अब राम मंदिर के बाद हिंदू-मुस्लिम की राजनीति कर रहे हैं। ये लोग अब आरक्षण खत्म करने का भी मन बना चुके हैं।
उन्होंने आगे कहा, “इंडिया गठबंधन के सभी नेता लगातार इस बात का दावा कर रहे हैं कि एनडीए चार सौ पार का नारा इसलिए दे रही है, क्योंकि इन्हें संविधान बदलना है। आरक्षण खत्म करना है। इन्हें जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है।“
मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “पीएम की पार्टी के ही नेता इस बात को कह रहे हैं कि ये चार सौ सीटें जनता से मांग ही इसलिए रहे हैं कि संविधान में संशोधन कर सकें, लेकिन इस देश की गरीब जनता इन्हें समझ चुकी है। इसलिए इन लोगों को आने वाले दिनों में माकूल जवाब मिलेगा। इस बार प्रधानमंत्री की विदाई इस चुनाव में तय है। यह चाहे जितना भी जोर लगा लें, चुनाव नहीं जीतने वाले।“
बता दें कि सोमवार को लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत 49 सीटों पर मतदान जारी है। इस चुनाव में कई हाईप्रोफाइल सीटों पर चुनाव हो रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 May 2024 4:46 PM IST