अंतरराष्ट्रीय: थामस बाख ने पेरिस ओलंपिक खेलों के लिए सीएमजी के प्रसारण ग्रुप को मान्यता दी

थामस बाख ने पेरिस ओलंपिक खेलों के लिए सीएमजी के प्रसारण ग्रुप को मान्यता दी
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थामस बाख ने शांगहाई स्थित चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) के मीडिया स्टेशन का दौरा किया और सीएमजी के महानिदेशक शन हाईश्योंग के साथ पेरिस ओलंपिक खेलों के लिए सीएमजी के प्रसारण ग्रुप के मान्यता समारोह में भाग लिया।

बीजिंग, 20 मई (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थामस बाख ने शांगहाई स्थित चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) के मीडिया स्टेशन का दौरा किया और सीएमजी के महानिदेशक शन हाईश्योंग के साथ पेरिस ओलंपिक खेलों के लिए सीएमजी के प्रसारण ग्रुप के मान्यता समारोह में भाग लिया।

इस मौके पर शन हाईश्योंग ने कहा कि कुछ दिन पहले चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने फ्रांस की राजकीय यात्रा की और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ पेरिस ओलंपिक खेलों पर सिलसिलेवार सहमतियां कायम की।

शन हाईश्योंग ने आगे कहा कि दुनिया में सबसे बड़ा मीडिया ग्रुप होने के नाते सीएमजी पेरिस ओलंपिक खेलों का प्रसारण करने का भरसक प्रयास करेगा। सीएमजी के 8के अल्ट्रा हाई डेफिनिशन ब्रॉडकास्ट ट्रक पेइचिंग से रवाना हो चुके हैं और जुलाई में फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंचेंगे। यह दुनिया में पहली बार होगी कि ओलंपिक खेलों के प्रसारण में 8के अल्ट्रा-हाई डेफिनिशन तकनीक का उपयोग किया जाएगा। सीएमजी अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के साथ सहयोग बढ़ाएगा और वैश्विक दर्शकों के लिए और अधिक आश्चर्य लाएगा।

वहीं, थामस बाख ने आशा जतायी कि एआई और इमर्सिव ऑडियो तकनीक के ज़रिये सीएमजी दर्शकों को ओलंपिक देखने का नया अनुभव प्रदान करेगा। भविष्य में आईओसी ई-स्पोर्ट्स और एआई आदि क्षेत्रों में सीएमजी के साथ सहयोग मज़बूत करेगा। विश्वास है कि नयी तकनीक के विकास से ओलंपिक खेलों में नया बदलाव लाएगा। समारोह में पेरिस ओलंपिक खेलों के लिए सीएमजी का रिपोर्ट लोगो भी लॉन्च किया गया।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 May 2024 6:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story