अपराध: हरियाणा से व्यापारी का अपहरण कर ला रहे बदमाशों की कार का नोएडा में एक्सीडेंट, आरोपी फरार
ग्रेटर नोएडा, 21 मई (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क इलाके में एक स्कॉर्पियो कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
उसी वक्त गश्त लगा रही पुलिस वैन जब कार के पास पहुंची तो उसमें सवार लोग फरार हो चुके थे। पुलिस को कार में एक व्यक्ति घायल अवस्था में मिला। उसके हाथ पैर बंधे हुए थे। इसके बाद पुलिस ने व्यक्ति को रेस्क्यू कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और मामले की जानकारी आला अधिकारियों को दी।
मिली जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के बल्लभगढ़ से बीती रात बदमाशों ने एक व्यापारी का अपहरण कर लिया था। बदमाश व्यापारी को उसकी स्कॉर्पियो कार में ही बंधक बना कर ले जा रहे थे। बदमाशों ने इस दौरान व्यापारी के साथ मारपीट भी की और उसके हाथ पैर बांध दिए थे।
हालांकि, थाना नॉलेज पार्क इलाके में पहुंचने के बाद कार अचानक अनियंत्रित होकर एक डिवाइडर पर चढ़ गई। इलाके में गश्त कर रही पीसीआर वैन मौके पर पहुंच गई। कार में सवार दो लोग फरार हो गए और पुलिस को एक व्यक्ति घायल अवस्था में कार के अंदर मिला।
पुलिस ने घायल व्यापारी को रेस्क्यू कर पास के अस्पताल में भर्ती कराया और उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी। पुलिस अपहरण की साजिश में शामिल और फरार बदमाशों की तलाश कर रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 May 2024 9:54 AM IST