अपराध: गाजियाबाद में सिगरेट के पैसे मांगने पर बीजेपी पार्षद ने गुमटी तोड़ी, संचालक पति-पत्नी को पीटा
गाजियाबाद, 21 मई (आईएएनएस)। गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना इलाके के मोहन नगर चौक के पास बीती रात बीजेपी पार्षद ने एक गुमटी संचालक पति-पत्नी को बुरी तरीके से पीटा। बताया जा रहा है कि सिगरेट के पैसे मांगने पर भाजपा पार्षद भड़क गए और उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर गुमटी को ध्वस्त कर दिया और पति-पत्नी की जमकर पिटाई की।
इसके बाद थाने में पीड़ित ने लिखित शिकायत दी है।
पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक 20 मई को मोहन नगर हल्का क्षेत्र थाना साहिबाबाद से एक खोखा संचालक की पत्नी सीता ने थाने में लिखित शिकायत देते हुए बताया कि उस क्षेत्र का एक पार्षद सुधीर व उसके अन्य साथियों ने पैसे के लेनदेन को लेकर उसके तथा उसके पति के साथ मारपीट की है।
उन्होंने बताया कि पार्षद ने साथियों के साथ मिलकर खोखे को भी तहस-नहस कर दिया और उससे कुछ रुपये व गहने आदि छीन लिए।
पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मुख्य अभियुक्त सुधीर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 May 2024 1:43 PM IST