राजनीति: छपरा गोलीकांड के बाद सियासत गर्म, पक्ष-विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू
छपरा, 21 मई (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के बीच बिहार के छपरा में हुए गोलीकांड ने सूबे में राजनीतिक गर्मी बढ़ा दी है। अब इसे लेकर राजनेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है।
तेजस्वी यादव ने कहा, “प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि इस घटना में शामिल दो और लोगों को शाम तक पकड़ लिया जाएगा। हार की बौखलाहट में कुछ लोग ऐसा करते हैं। हम जब पहली बार चुनाव लड़ रहे थे तो मुझे भी बीजेपी के लोग हूट कर रहे थे। इस बार बीजेपी साफ है।“
वीआईपी के मुकेश सहनी ने कहा, “मैं सभी पार्टियों के कार्यकर्ताओं से निवेदन करता हूं कि चुनाव के दौरान ऐसी घटनाओं को अंजाम न दें। सरकार लॉ एंड ऑर्डर को देखे।“
जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, “इतिहास गवाह है कि लालू यादव का परिवार जब जब चुनाव लड़ा है, सामाजिक उपद्रव होता रहा है।“
यहां की राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने कहा, “हमारे ऊपर जानलेवा हमला हुआ। बीजेपी के गुंडों ने किया है और हमारे तीन कार्यकर्ताओं को गोली मारी गई है। इन लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए।“
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। ये शासन-प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वो स्थिति को नियंत्रण में करे और चिह्नित करे कि कौन से लोग लोकतंत्र का गला घोंटना चाहते हैं। पुलिस प्रशासन क्या कर रहा है? जिनकी मृत्यु हुई है, उनके परिवार को मुआवजा मिलना चाहिए।“
छपरा हिंसा पर जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा, “इस घटना पर अधिकारियों से बात हुई है। जांच चल रही है। जो दोषी होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। हार से बौखलाहट से रोहिणी बूथ पर गई थी। इसके बाद लोग उग्र हुए। इस घटना से स्पष्ट हो गया है कि रोहिणी की हार सुनिश्चित है।“
बता दें कि छपरा के भिखारी चौक पर हुए गोलीकांड के बाद एहतियात बरतते हुए प्रशासन ने जहां दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी है, वहीं चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों को तैनात कर दिया है। पुलिस की हर गतिविधि पर पैनी नजर है। पुलिस ने इस मामले में बीजेपी नेता रमाकांत सिंह सोलंकी को हिरासत में लिया है।
भिखारी चौक पर मंगलवार सुबह दो गुटों के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें एक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 May 2024 3:28 PM IST