राष्ट्रीय: बिजनौर में घरेलू विवाद के चलते भाई की पत्‍नी के पिता की कार से कुचलकर हत्या, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

बिजनौर में घरेलू विवाद के चलते भाई की पत्‍नी के पिता की कार से कुचलकर हत्या, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की धामपुर थाना पुलिस ने घरेलू विवाद के चलते एक व्यक्ति को अपने भाई की पत्‍नी के बुजुर्ग पिता की कथित तौर पर कार से कुचलकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जयदीप कुमार के रूप में हुई। यह जानकारी पुलिस ने दी।

बिजनौर, 22 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की धामपुर थाना पुलिस ने घरेलू विवाद के चलते एक व्यक्ति को अपने भाई की पत्‍नी के बुजुर्ग पिता की कथित तौर पर कार से कुचलकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जयदीप कुमार के रूप में हुई। यह जानकारी पुलिस ने दी।

बिजनौर पूर्वी क्षेत्र के अपर पुलिस अधीक्षक धर्म सिंह मार्छाल ने मंगलवार को बताया कि 19 मई की देर शाम पीसीआर पर सूचना मिली थी कि थाना धामपुर क्षेत्र के गांव मटोरा दरगाह में 65 वर्षीय पुखराज सिंह की कार से कुचलकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया कि पुखराज की बेटी अंजलि की 12 साल पहले थाना शिवाला कला के सिमला गांव निवासी प्रदीप कुमार नाम के व्यक्ति से शादी हुई थी और पिछले 10 वर्ष से दोनों के बीच विवाद चल रहा है।

एएसपी ने कहा कि पुलिस ने शुरुआत में सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के जरिए घटनास्थल से कुछ महत्वपूर्ण सुराग एकत्र किए। एक फुटेज में एक तेज रफ्तार सफेद रंग की कार देखी गई, जिसे आरोपी जयदीप चला रहा था।

उन्‍होंने कहा, लगातार पूछताछ करने पर आरोपी ने हत्या के मामले में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली है। इसके बाद उसे कानून की उचित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।

एएसपी ने कहा कि आरोपी जयदीप ने बताया कि वह भारतीय सेना में हवलदार के पद पर दिल्ली हैड क्वार्टर में तैनात है। उसके भाई प्रदीप की शादी 12 साल पहले थाना धामपुर क्षेत्र के गांव मटोरा दरगाह निवासी पुखराज सिंह की बेटी अंजलि से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद दोनों के बीच विवाद रहने लगा। इसी के चलते अंजलि अपने पिता के घर रहने लगी। इसी दौरान विवाद के चलते अंजलि व उसके पिता पुखराज सिंह ने उसके परिवार पर 17 मुकदमे दर्ज करवाए। इसी बात से परेशान होकर उसने अपने सहयोगी पिन्टू के साथ मिलकर साजिश रची। घटना के दिन जब पुखराज सिंह खेतों से काम कर घर लौट रहा था, तभी दोनों उसको कार से टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गए।

उन्‍होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल स्विफ्ट डिजायर कार ( यूपी 23 एस 1557) बरामद कर ली गई है। आगे जांच की जा रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 May 2024 12:22 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story