आईएएनएस न्यूज प्वाइंट: बिहार के बेगूसराय में युवक ने सिर में गोली मारकर की आत्महत्या
बेगूसराय (बिहार), 22 मई (आईएएनएस)। बिहार के बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक युवक ने घर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उसके प्रेम प्रसंग में ऐसा कदम उठाने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, रामदीरी लवहरचक गांव निवासी अमन कुमार (25) ने बुधवार की सुबह अपने कमरे में सिर पर गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर परिजन उसके कमरे में गए और तुरंत अस्पताल ले गये। हालांकि चिकित्सकों ने उसे तत्काल मृत घोषित कर दिया।
बताया जाता है कि अमन ने आज सुबह उठकर माता-पिता से बात भी की थी। बाद में अपने कमरे में जाकर उसने घटना को अंजाम दिया।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल से पिस्तौल बरामद कर ली गई है।
पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। सूत्रों के मुताबिक, इस घटना के पीछे प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है। पुलिस हालांकि इसकी पुष्टि नहीं कर रही है। परिजन भी सदमे में हैं और इस कारण ज्यादा कुछ बोल नहीं पा रहे हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जांच में तकनीकी टीमों की भी मदद ली जा रही। आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।
घटना को लेकर क्षेत्र में भी कई तरह की चर्चा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 May 2024 10:55 AM IST