सुरक्षा: बीएसएफ के जवान तपते रेगिस्तान में कर रहे देश की सरहद की हिफाजत
बाड़मेर, 22 मई (आईएएनएस)। देश के अलग-अलग हिस्सों में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। गर्मी से लोगों का हाल-बेहाल है। इस भीषण गर्मी में जहां लोग अपने घरों में हैं, वहीं हमारे जवान तपते रेगिस्तान में देश की सरहद की हिफाजत कर रहे हैं।
रेगिस्तान में तापमान में बढ़ोतरी लगातार जारी है। सुबह से ही सड़कें तवे की तरह तप रही हैं। लू के थपेड़ों से आमजन का जीना मुहाल हो गया है। गर्मी से लोगों का इतना बुरा हाल है कि घरों में एसी, कूलर और पंखे की हवा से भी लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है।
तेज धूप के चलते लोग घरों से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। ऐसे में बीएसएफ के जवान देश की सीमा की सुरक्षा के लिए 50 डिग्री तापमान में बॉर्डर पर चौकसी कर रहे हैं।
आग उगलती गर्मी से जहां आमजन परेशान हैं, वहीं जवान इस भीषण गर्मी में भी अपने फर्ज को को पूरा करने के लिए डटे हुए हैं। जवानों की हिम्मत के आगे यह गर्मी भी हारती नजर आ रही है।
राजस्थान से सटे भारत-पाक सीमा की पश्चिमी सरहद मुनाबाव में दूर-दूर तक न पेड़ की छांव है, न इंसान हैं और न ही पीने का पानी। ऐसे में बीएसएफ के जवान सीमा पार की हर हरकत का जवाब देने के लिए तैयार बैठे हैं। बीएसएफ जवानों के इस जज्बे को देश सलाम करता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 May 2024 4:02 PM IST