लोकसभा चुनाव 2024: पटना के मरीन ड्राइव पर भाजपा के 'ड्रोन शो' में दिखेगी बिहार की संस्कृति और विकास

पटना के मरीन ड्राइव पर भाजपा के ड्रोन शो में दिखेगी बिहार की संस्कृति और विकास
उत्तर प्रदेश के बनारस के बाद भाजपा बिहार में चुनाव प्रचार के लिए ड्रोन को उतारने जा रही है। इसी के मद्देनजर पटना के मरीन ड्राइव पर चार दिवसीय ड्रोन शो की शुरुआत गुरुवार की शाम को होगी।

पटना, 23 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बनारस के बाद भाजपा बिहार में चुनाव प्रचार के लिए ड्रोन को उतारने जा रही है। इसी के मद्देनजर पटना के मरीन ड्राइव पर चार दिवसीय ड्रोन शो की शुरुआत गुरुवार की शाम को होगी।

बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता में बताया कि चुनाव प्रचार में भाजपा ने एक नई चीज को जोड़ा है। इसके तहत पटना मरीन ड्राइव पर लोग चार दिनों तक ड्रोन शो देख सकेंगे। ड्रोन शो के जरिए लोग मोदी सरकार के 10 साल में किए गए विकास कार्यों, बिहार की बढ़ती रफ्तार के साथ बिहार की संस्कृति से भी रूबरू होंगे।

उन्होंने कहा कि बिहार के लिए यह एक अनोखा शो होगा। यह खासकर युवाओं के लिए आकर्षक होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल्पना युवाओं को डिजिटल तकनीक से जोड़ने की रही है। इसी के तहत यह ड्रोन शो होगा। यह कार्यक्रम 'भाजपा 10 साल बेमिसाल' की ही एक कड़ी है। यह शो प्रतिदिन शाम 6.30 से 7.30 बजे तक चलेगा। गुरुवार को शो के शुभारंभ के मौके पर दीघा के विधायक संजीव चौरसिया उपस्थित रहेंगे।

ड्रोन शो आसमान में 200 फीट की ऊंचाई पर दिखाया जाएगा। शो के दौरान विविध कलाकृतियां पटना के लोगों का मन मोहित करेंगी। ड्रोन शो में 1,000 स्मॉल नैनो कैटेगरी के ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है, जो पूर्ण रूप से भारत की कंपनी ने डिजाइन और मैन्युफैक्चर किया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 May 2024 2:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story