लोकसभा चुनाव 2024: 'बौखलाहट में अनाप-शनाप बोल रहे हैं', मनोज झा और तेजस्वी पर मंत्री लेसी सिंह ने साधा निशाना

बौखलाहट में अनाप-शनाप बोल रहे हैं, मनोज झा और तेजस्वी पर मंत्री लेसी सिंह ने साधा निशाना
लोकसभा चुनाव के रण में हर दिन नेताओं के बीच बयानबाजियां देखने को मिल रही हैं। इसी कड़ी में बिहार सरकार में मंत्री लेसी सिंह की भी एंट्री हो गई है। उन्होंने राजद सांसद मनोज झा और तेजस्वी यादव को निशाने पर लिया है।

पटना, 24 मई (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के रण में हर दिन नेताओं के बीच बयानबाजियां देखने को मिल रही हैं। इसी कड़ी में बिहार सरकार में मंत्री लेसी सिंह की भी एंट्री हो गई है। उन्होंने राजद सांसद मनोज झा और तेजस्वी यादव को निशाने पर लिया है।

अधिकारियों को राजभवन से फोन करके यह कहा जा रहा है कि सरकार बदलेगी तब परिस्थितियां बदलेगी। शासन-प्रशासन चलाने वाले संविधान से अलग जाकर कोई काम ना करें। राजद सांसद मनोज झा के इस बयान पर पलटवार करते हुए मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि इन लोगों के पास कोई मुद्दा नहीं है। ये लोग बौखलाए हुए हैं। इनके पास जनता का समर्थन भी नहीं है, क्योंकि इनके पास ऐसा कोई मुद्दा है ही नहीं, जिसे लेकर ये लोग जनता के पास जाएं। बौखलाहट की वजह से ये लोग अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं।

भगवान के दूत वाले पीएम मोदी के बयान पर मनोज झा ने कहा था कि अगर हम लोग अपने घर में ऐसे बोलेंगे तो लोग हमें डॉक्टर के पास लेकर चले जाएंगे। उनकी इस टिप्पणी पर लेसी सिंह ने कहा कि इन लोगों की बात पर प्रतिक्रिया देना ही बेतुका है। उन लोगों के पास जनता का समर्थन ही नहीं है। जनता का समर्थन एनडीए के पक्ष में है इसलिए ये लोग अनाप-शनाप बोल रहे हैं।

दरअसल, मनोज झा ने पीएम मोदी के बयान पर टिप्पणी देते हुए कहा था कि अगर हम लोग ऐसा कहेंगे तो हमारा परिवार हमें डॉक्टर के पास ले जाएगा कि उसका दिमाग काम नहीं कर रहा है। इसलिए वह कह रहा है कि उसका भगवान के साथ सीधा संवाद है। उन्होंने आगे कहा था कि पीएम मोदी और उनकी टीम आईबी से मिल रही रिपोर्ट्स से परेशान है।

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर भाजपा के एजेंट हैं। तेजस्वी यादव के इस बयान पर लेसी सिंह ने कहा कि उनके कहने न कहने से कोई फर्क नहीं पड़ता है।

गुरुवार को पटना में तेजस्वी यादव ने कहा था कि प्रशांत किशोर भाजपा के एजेंट हैं। यह बात आप सब लोगों ने सुनी होगी। अब, जब भाजपा हारने वाली है, तो भाजपा ने उनसे बोलवाना शुरू कर दिया है। माहौल बनवाना शुरू कर दिया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 May 2024 3:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story