धर्म: अयोध्या में राम मंदिर भवन निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक, नृपेन्द्र मिश्रा ने साझा की अहम जानकारी

अयोध्या में राम मंदिर भवन निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक, नृपेन्द्र मिश्रा ने साझा की अहम जानकारी
मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की नगरी अयोध्या में राम मंदिर से जुड़े भवन निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक की शुक्रवार से शुरुआत हुई।

अयोध्या, 24 मई (आईएएनएस)। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की नगरी अयोध्या में राम मंदिर से जुड़े भवन निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक की शुक्रवार से शुरुआत हुई।

राम मंदिर निर्माण की प्रगति और पिछले हुए कार्यों की समीक्षा के लिए भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा अयोध्या पहुंचे। उन्होंने एक दिन पहले गुरुवार की देर शाम ही रामलला और हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन किया।

शुक्रवार को भवन निर्माण समिति की बैठक दो पालियों में होगी। जिसमें राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों के साथ कार्यदायी संस्था के इंजीनियर मौजूद रहेंगे। यह बैठक शनिवार शाम को समाप्त होगी।

अयोध्या पहुंचे भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि राम जन्मभूमि परिसर में सप्तर्षियों का मंदिर सितंबर माह तक तैयार हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि राम मंदिर में बनने वाले राम दरबार की मूर्ति के स्वरूप को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। आर्ट पर राम दरबार के स्केच को फाइनल किए जाने के बाद मूर्ति का निर्माण होगा। किस पत्थर से राम दरबार की प्रतिमा बनेगी, इस पर भी अब मंथन चल रहा है।

उन्होंने कहा कि लोअर प्लिंथ पर बनने वाले मूर्ति का स्केच चित्रकार वासुदेव कामत तैयार कर रहे हैं, वहीं राम कथा म्यूजियम का कॉन्सेप्ट जल्द ही क्लियर हो जाएगा। राम कथा म्यूजियम में क्या होगा, क्या टेक्नोलॉजी होगी, इस पर अभी वार्ता चल रही है।

उन्होंने कहा कि राम कथा म्यूजियम में प्रभु राम के अद्भुत स्वरूप का दर्शन होगा। राम कैसे पुरुषोत्तम हुए, इसको भी चित्रांकन के जरिए भक्तों को समझने का प्रयास किया जाएगा। राम कथा म्यूजियम में स्क्रिप्ट लिखी जाएगी और उसी के तर्ज पर म्यूजियम का निर्माण होगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 May 2024 4:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story