लोकसभा चुनाव 2024: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंची पटना, तख्त श्री हरिमंदिर साहिब पहुंचकर मत्था टेका
पटना, 24 मई (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्रियों का बिहार दौरा जारी है। इसी बीच शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बिहार की राजधानी पटना पहुंचीं।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पटना पहुंचने के बाद पटना सिटी स्थित तख्त श्री हरिमंदिर साहिब पहुंचीं। इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने तख्त श्री हरिमंदिर साहिब के दर्शन किए और मत्था भी टेका।
गुरुद्वारा पहुंचने पर उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। यहां केंद्रीय मंत्री ने लोगों से बात भी की। इस दौरान उनके साथ विधान पार्षद संजय मयूख भी रहे।
स्मृति ईरानी शाम को महिला जनसंवाद भी करेंगी। इसके बाद वे पटना साहिब से भाजपा के प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के समर्थन में कंकड़बाग स्थित टेम्पू स्टैंड के पास जनसभा करेंगी। इसके बाद वे दिल्ली वापस लौट जाएंगी।
भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद का मुकाबला कांग्रेस के अंशुल अविजित से माना जा रहा है। इससे पहले उनके पटना हवाई अड्डा पहुंचने पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 May 2024 6:26 PM IST