बॉलीवुड: परिणीति और राघव ने सिद्धिविनायक मंदिर में किए दर्शन, गणपति बप्पा का लिया आशीर्वाद

परिणीति और राघव ने सिद्धिविनायक मंदिर में किए दर्शन, गणपति बप्पा का लिया आशीर्वाद
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपने पति व आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं। इस दौरान दोनों ने भगवान की पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद भी लिया।

मुंबई, 24 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपने पति व आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं। इस दौरान दोनों ने भगवान की पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद भी लिया।

मंदिर जाने के लिए सेलिब्रेटी कपल ने ट्रेडिशनल लुक को चुना। परिणीति ऑफ व्हाइट कलर के अनारकली सूट में नजर आईं, वहीं राघव व्हाइट कुर्ते में दिखाई दिए। मंदिर की ओर जाते हुए कपल ने फोटोग्राफरों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया।

बता दें कि राघव प्रिवेंटिव आई सर्जरी के बाद लंदन से भारत लौटे हैं। विदेश से लौटने के बाद वह गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने सिद्धिविनायक मंदिर गए और माथे पर तिलक लगवाकर भगवान का आशीर्वाद लिया।

राघव और परिणीति चोपड़ा की शादी पिछले साल सितंबर में हुई थी। दोनों ने राजस्थान के उदयपुर में सात फेरे लिए थे। उनकी शादी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई हस्तियां शामिल हुई थीं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो परिणीति को पिछली बार ओटीटी रिलीज 'अमर सिंह चमकीला' में देखा गया था। फिल्म में उन्होंने अमरजोत कौर का किरदार निभाया है, वहीं पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ अमर सिंह चमकीला के रोल में नजर आए। इस फिल्म को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट की है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 May 2024 6:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story