लोकसभा चुनाव 2024: घर से नहीं निकल रहा भाजपा का होर्डकोर वोटर, मोदी के झूठे वादों से उदास सुरेंद्र राजपूत

घर से नहीं निकल रहा भाजपा का होर्डकोर वोटर, मोदी के झूठे वादों से उदास  सुरेंद्र राजपूत
कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने लोगों से लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में शत प्रतिशत मतदान की अपील की है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर भी निशाना साधा।

लखनऊ, 26 मई (आईएएनएस)। कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने लोगों से लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में शत प्रतिशत मतदान की अपील की है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर भी निशाना साधा।

सुरेंद्र राजपूत ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि छठे चरण में मतदान कम हुआ है। यह लोकतंत्र के लिए, संविधान के लिए और सभी के लिए चिंता का विषय है। आखिरी चरण के लिए फिर मेरी मतदाताओं से अपील है कि वे शत-प्रतिशत मतदान करें। राजपूत नेे कहा, वोटर भारतीय जनता पार्टी के झूठे और निर्लज्ज रवैये से अपने आप को उदासीन पा रहा है।

भाजपा का होर्डकोर वोटर घर से नहीं निकल रहा है। भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी के झूठ से, कपट से और जुमले से वो परेशान हो चुका है। उसके बच्चे भी बेरोजगार हैं। उसके बच्चे भी अग्निवीर बनने को मजबूर हैं। उसके बच्चों का भी पेपर लीक हो रहा है। उसके घर में भी महंगाई की मार हो रही है। इसकी वजह से वह कहीं ना कहीं कम निकल रहा है। इस तरीके से तो भाजपा का बहुत नुकसान हो रहा है।

कांग्रेस द्वारा अग्निवीर योजना को लेकर भ्रांति फैलाने के सवाल पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि अमित शाह और पीएम नरेंद्र भ्रांति फैला रहे हैं। आप हमें क्लियर कर दीजिए अग्निवीरों को पेंशन मिलेगी। अग्निवीर रेगुलर सेना का सिपाही होगा, आप हमें बता दीजिए अग्निवीर को वो सारी सुविधाएं मिलेंगी, जो सेना के बच्चों को मिलती हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि अग्निवीर के नाम पर अदाणी और अंबानी के लिए सेना से ट्रेंड गार्ड बनवा रहे हैं। अग्निवीर समस्या बहुत बड़ी समस्या है।

प्रियंका गांधी और डिंपल यादव ने वारणसी में रोड शो किया, इससे क्या फर्क पड़ेगा। इस सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि रोड शो हो या रैली हो, हम फर्क डालने के लिए ही करते हैं। जिस तरह की भीड़ रोड शो में उमड़ी है, उसे देखें तो यह निश्चित तौर पर बड़े परिवर्तन का संकेत है। वहां का आम आदमी इनकी जुमलेबाजी से परेशान है।

कांग्रेस नेता ने कहा, बाबा विश्वनाथ का जो कॉरिडोर बनाया है, उसमें बड़ी संख्या में मंदिर और घर गिराए गए हैं उससे लोग परेशान हैं। आज की डेट में बाबा की नगरी मल्टीनेशनल फूड चेन हो गई है। बनारस की जलेबी गायब है, दही गायब है और पूड़ी गायब है। बनारस का जो बनारसपन है, उसे खत्म करके आप मल्टीनेशनल लोगों को जो बनारस देना चाहते हैं, बनारसी इनके विरोध में उतरा हुआ है।

विपक्ष सिर्फ वोट बैंक की राजनीति कर रहा है। अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए ये लोग मुजरा भी कर सकते हैं, भाजपा के इस सवाल के जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री जी 2014 से पहले आप और आपके सारे बड़े नेता मुजरा ही करते थे। हमने तो सुना है जो लोग ज्यादा मुजरा-मुजरा करते हैं, उनको उनके परिवार वाले भी छोड़ जाते हैं।

आपने इंडिया को अपना परिवार कहा है। परिवार के अभिभावक आप हैं। आप अपने ही परिवार वालों को मुजरा करने वाला कह रहे हैं। ये परिवार आपको जवाब देगा। आपने जो देशवासियों को मुजरा करने वाला कहा है, इसका कहीं न कहीं जवाब देश की सम्मानित जनता देगी और बताएगी कि मुजरा कौन कर रहा था।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के कांग्रेस के घोषणा पत्र में पर्सनल लॉ लागू करने और तालिबानी शासन की स्थापना करने के सवाल पर कांग्रेस नेता ने कहा, सीएम योगी जी, पीएम नरेंद्र मोदी से पूछिए कि जिस तालिबान की बात आप कर रहे हैं, उसी तालिबान को आपने 200 करोड़ रुपए क्यों दिए? क्या नरेंद्र मोदी संविधान को खत्म कर तालिबान का शासन लाना चाहते हैं?

उन्होंने कहा, हमसे सवाल करने से पहले हम पर आरोप लगाने से पहले एक बार प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार से जरूर पूछकर बताइए क्या देश में मोदी जी तालिबानी शासन लाना चाहते हैं, इसलिए 200 करोड़ रुपये तालिबान सरकार को दिए। इसका जवाब दीजिए। हम संविधान बचाने के लिए लड़ रहे हैं और आप संविधान तोड़ने के लिए लड़ रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 May 2024 1:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story