लोकसभा चुनाव 2024: बहुमत के साथ बनेगी भाजपा की सरकार राजस्थान डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा
नागौर, 27 मई (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव 2024 के छह चरणों के मतदान संपन्न होने के बाद सभी राजनीतिक दलों की ओर से लगातार जीत के दावे किए जा रहे हैं। कोई 400 पार के दावे कर रहा है, तो कोई अब विपक्षी खेमे से उठकर सत्ता पक्ष में शामिल होने को लेकर आश्वस्त नजर आ रहा है।
ऐसे में ‘देश की जनता’ सत्ता की चाबी किसे सौंपती है, यह तो फिलहाल चार जून को नतीजे के दिन ही साफ हो पाएगा, लेकिन उससे पहले राजस्थान के डिप्टी सीएम की कमान संभाल रहे प्रेमचंद बैरवा ने बड़ा दावा किया है।
उन्होंने यह दावा ऐसे वक्त में किया है, जब छह चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं। अब महज एक चरण का मतदान शेष है।
दरअसल, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा नागौर और मेड़ता दौरे पर गए, जहां उनका मेड़ता के विधायक लक्ष्मण राम कलरू सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजस्थानी साफा पहनाकर उनका स्वागत किया।
इस दौरान, डिप्टी सीएम ने इस लोकसभा चुनाव में जहां बीजेपी की जीत का दावा किया, वहीं दो टूक कहा कि इंडिया गठबंधन ताश के पत्तों की तरह धराशायी होगा।
उन्होंने कहा कि बीजेपी राजस्थान की सभी 25 सीटों पर जीत का पताका फहराएगी।
इस कार्यक्रम में उप-जिला प्रमुख शोभाराम जयपाल, उप प्रधान राजवीर जाजड़ा, नवरतनमल सिंघवी, पवन पड़तानी, राजू माली, नारायण पारीक, मंगलाराम आदि भाजपा कार्यकर्ता नेता शामिल हुए।
इस बीच, बैरवा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश-प्रदेश की जनता के लिए जनकल्याणकारी कार्य हुए हैं, उससे स्पष्ट है कि इस बार भाजपा भारी बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाने जा रही है।
इसके अलावा, उन्होंने तेज गर्मी पर कहा कि सरकार हर स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है। प्रदेश में पानी या बिजली की किल्लत होने की स्थिति में हमने बैकअप प्लान तैयार किया हुआ है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 May 2024 11:12 AM IST