अपराध: रांची के बार में छेड़खानी विवाद के बाद डीजे की हत्या के केस में दो गिरफ्तार
रांची, 27 मई (आईएएनएस)। रांची में रविवार की देर रात एक बार में डीजे की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। कुछ अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
रांची एसएसपी ने मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए एसआईटी गठित की है।
बताया गया कि शहर के चुटिया थाना क्षेत्र में एक्सट्रीम बार में रविवार की रात शराब पी रहे कुछ युवकों ने वहां मौजूद लड़कियों से छेड़खानी की कोशिश की, तो बार के कर्मियों ने उन्हें रोका। विवाद बढ़ने पर बार के बाउंसर ने शराब पी रहे युवकों को वहां से बाहर निकाल दिया।
इसके करीब एक घंटे बाद शराब पीने वाले पांच युवक वापस बार में आए। उस वक्त डीजे संदीप और बार के अन्य कर्मचारी बाहर निकल रहे थे।
इसी दौरान एक युवक ने संदीप के सीने पर गोली मार दी। युवकों ने कई राउंड फायरिंग की और इसके बाद वहां से बाहर निकल गए।
संदीप उर्फ सैंडी को तुरंत रिम्स ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। हमलावरों की तलाश में सोमवार तड़के रांची के कई इलाकों में छापेमारी कर चार-पांच युवकों को हिरासत में लिया गया। उनसे पूछताछ की जा रही है। दो युवकों को गिरफ्तार कर लिए जाने की सूचना है।
यह पूरी वारदात बार के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। इसमें युवक राइफल से फायरिंग करते देखा जा रहा है।
बार संचालक विशाल सिंह ने बताया कि रात 11 के आसपास बार के अंदर मारपीट हुई थी। इस पर बार में मौजूद बाउंसर ने मारपीट कर रहे लोगों को बाहर निकाल दिया था। इसके बाद रात करीब एक बजे एक शख्स ऑटोमेटिक राइफल लेकर आया और उसने सीढ़ियों से नीचे उतरते डीजे संदीप उर्फ सैंडी को गोली मार दी। नीचे उतरकर भी उसने करीब पंद्रह मिनट तक फायरिंग की।
रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा भी सोमवार सुबह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बार के कर्मचारियों से वारदात के बारे में पूरी जानकारी ली। उन्होंने बताया कि इस मामले में गठित की गई एसआईटी तहकीकात में जुटी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 May 2024 12:42 PM IST