राजनीति: मुरादाबाद में गौ-तस्करों से पुलिस की मुठभेड़, दो घायल

मुरादाबाद में गौ-तस्करों से पुलिस की मुठभेड़, दो घायल
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में गौ-तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। गौ-तस्करों को कड़ा सबक सिखाने के लिए ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन के तहत अब तक कई गौ-तस्कर जेल की हवा खा चुके हैं।

मुरादाबाद, 28 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में गौ-तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। गौ-तस्करों को कड़ा सबक सिखाने के लिए ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन के तहत अब तक कई गौ-तस्कर जेल की हवा खा चुके हैं।

इसी बीच, मुरादाबाद में यूपी पुलिस की चेकिंग के दौरान गौ-तस्करों से एक मुठभेड़ हुई, जिसमें गोली लगने से दो गौ-तस्कर घायल हो गए, जिन्हें बाद में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

पुलिस ने घायलों के पास से दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस और दो खोखे बरामद किए हैं।

एसएसपी हेमराज मीणा के मुताबिक, पुलिस ने जैसे ही गौ-तस्करों को रोका, उनमें से एक ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में गौ-तस्कर मोहम्मद आमिर और जुनैद गोली लगने से घायल हो गए। ये लोग लंबे समय से गौ-तस्करी से जुड़ी गतिविधियों में लिप्त थे।

इस मामले पर मुरादाबाद के एसपी सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया, “दीमापुर रोड पर चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार लोगों को रोका गया, तो वो भागने लगे। यही नहीं, भागने के दौरान इन्होंने पुलिस पर गोली चलाई। इसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली में दो तस्करों के पैरों पर चोट लगी। जिन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। रास्ते में पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ किए जाने के बाद दोनों ने गौ-तस्करी की घटना स्वीकार की। इसके बाद इन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। इनसे आगे और भी कई अन्य मामलों में पूछताछ की जाएगी। पूछताछ के आधार पर जो भी साक्ष्य प्राप्त होंगे, उसके आधार पर ही जांच की दिशा व दशा तय होगी। दोनों ही आरोपी पूर्व में भी एक आपराधिक घटना के मामले में जेल जा चुके हैं। दोनों ही मूल रूप से अमरोहा के रहने वाले हैं।“

बता दें कि उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त राज्य बनाने की दिशा में योगी आदित्यनाथ ने सत्ता में आने के बाद ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ अभियान शुरू किया था। इस अभियान के अंतर्गत पुलिस को अपराधियों के पैर पर गोली मारने की छूट थी।

पुलिस का मानना है कि अपराधी के पैर पर गोली मारकर उसके अंदर पुलिस के प्रति खौफ पैदा किया जाय। पुलिस का दावा है कि इस ऑपरेशन के चलते यूपी में अपराधियों पर काफी हद तक लगाम लगी है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 May 2024 11:38 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story