दुर्घटना: नोएडा में ऑडी से बुजुर्ग को टक्कर मारने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

नोएडा में ऑडी से बुजुर्ग को टक्कर मारने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
नोएडा पुलिस ने हिंट एंड रन मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नोएडा में सेक्टर-53 में रविवार को हुए हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी।

नोएडा, 29 मई (आईएएनएस)। नोएडा पुलिस ने हिंट एंड रन मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नोएडा में सेक्टर-53 में रविवार को हुए हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी।

हादसे के बाद नोएडा पुलिस ने डेढ़ सौ से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इस काम में पुलिस कि सात टीमें लगी हुई थीं। पुलिस ने मंगलवार शाम दिल्ली के किदवई नगर की पार्किंग से ऑडी कार को बरामद कर लिया। इसी कार से बुजुर्ग को टक्कर मारी गई थी।

इसके साथ ही पुलिस ने कार चालक और उसमें सवार उसके दोस्त को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया है कि बरामद ऑडी कार प्रमोद कुमार के नाम पर रजिस्टर्ड है।

कार में झारखंड के पलामू निवासी चालक लव कुमार उर्फ मामू और उसका दोस्त प्रिंस कुमार थे। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि दोनों शनिवार आधी रात को नोएडा घूमने के लिए आए थे। तड़के सुबह वापस जाते वक्त रास्ता भूल गए थे।

इस दौरान तेज रफ्तार कार चालक ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी थी। घटना के बाद दोनों जब घर पहुंचे तो लव ने अपने जीजा को बताया कि कार से एक कुत्ते की टक्कर हो गई थी।

अगले दिन जब मीडिया में खबरें प्रसारित हुईं, तब प्रमोद कुमार को इस घटना के बारे में पता चला। लेकिन तब तक लव कार ले जा चुका था और उसे किदवई नगर की पार्किंग में छुपा दिया था।

गौरतलब है कि नोएडा के सेक्टर-53 में कंचनजंगा मार्केट के पास रविवार सुबह साढ़े पांच बजे एक तेज रफ्तार बेकाबू कार ने एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बुजुर्ग हवा में लहराते हुए कई फीट दूर जाकर गिरे थे। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसके बाद मृतक के बेटे ने अज्ञात चालक के खिलाफ सेक्टर-24 थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 May 2024 9:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story