लोकसभा चुनाव 2024: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी 'लव और लैंड जिहाद' के मुद्दे पर झारखंड सरकार को घेरा
दुमका, 29 मई (आईएएनएस)। पीएम मोदी की चुनावी रैली के ठीक 24 घंटे बाद दुमका पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी लव जिहाद और जमीन जिहाद के सवाल पर झारखंड की मौजूदा सरकार पर जोरदार प्रहार किया।
उन्होंने दुमका लोकसभा सीट के सारठ में भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में जल-जंगल-जमीन के नाम पर जो सरकार बनी, उसी की शह पर यहां लव जिहाद से लेकर जमीन जिहाद चल रहा है। घुसपैठिए आदिवासी बहनों को गुमराह कर रहे हैं, झारखंड के लोगों की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं और इन्हें यहां की सरकार संरक्षण दे रही है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इंडी गठबंधन के नेता पता नहीं कैसा कीर्तिमान कायम कर रहे हैं? झारखंड में सीएम की कुर्सी पर बैठ चुका व्यक्ति भ्रष्टाचार के मामले में जेल में है। राहुल गांधी, सोनिया गांधी, पी. चिदंबरम, केजरीवाल, लालू यादव और टीएमसी, डीएमके के नेता बेल पर हैं। चारा, अलकतरा, शराब और न जाने कितने तरह के घोटाले करने वाले तमाम नेताओं को जनता कभी दुबारा नहीं आने देगी। इनकी जगह जेल है।
जेपी नड्डा ने कहा कि झारखंड में मंत्री के पीए के नौकर के घर से 29 करोड़ मिले तो यहां के कांग्रेस सांसद के यहां से 350 करोड़ जब्त हुए। यह गरीब आदिवासियों के हक का पैसा है। मोदी जी की सरकार का संकल्प है कि लूटे गए पैसे जनता को लौटाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि दस साल पहले देश का आम नागरिक मान चुका था कि राजनीति से कुछ बदलने वाला नहीं है, लेकिन, मोदी जी ने सरकार में आते ही अपने तप, कर्म, मेहनत से देश को आगे बढ़ाया। आज हर साधारण नागरिक बोलता है कि देश बदल रहा है। मोदी जी ने देश की राजनीति की संस्कृति और परिभाषा बदल डाली। उन्होंने विकासवाद का नारा दिया और 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास' के संकल्प को साकार किया।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश 11वें स्थान से छलांग लगाकर दुनिया में पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया। जल्द ही यह तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। भाजपा अध्यक्ष ने दुमका लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी सीता सोरेन के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए कहा कि आने वाले 4 जून को देश एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा और मोदी जी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 May 2024 4:30 PM IST