राजनीति: बिन बुलाए पाकिस्तान जाने पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

बिन बुलाए पाकिस्तान जाने पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना
पाकिस्तान सरकार में पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समर्थन में बीते दिनों पोस्ट किया था। उन्होंने अपनी पोस्ट में ‘राहुल इज ऑन फायर’ लिखकर कांग्रेस नेता का समर्थन कर केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लेने का प्रयास किया था। इसको लेकर बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है।

वाराणसी, 29 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान सरकार में पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समर्थन में बीते दिनों पोस्ट किया था। उन्होंने अपनी पोस्ट में ‘राहुल इज ऑन फायर’ लिखकर कांग्रेस नेता का समर्थन कर केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लेने का प्रयास किया था। इसको लेकर बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है।

बीजेपी ने इस संबंध में सवाल किया कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि पाकिस्तानियों का प्रेम कांग्रेस नेताओं के लिए उमड़ रहा है। आईएएनएस को दिए साक्षात्कार में पीएम मोदी ने भी बीते दिनों राहुल गांधी को पाकिस्तान की ओर से मिल रहे समर्थन को गंभीर मुद्दा बता कर इसकी जांच की मांग की थी।

अब इसी मुद्दे पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी का बयान सामने आया है।

उन्होंने वाराणसी में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया जहां उन्होंने अपनी पार्टी के नेता राहुल गांधी का बचाव किया। वहीं पीएम मोदी को भी आड़े हाथों लिया।

उन्होंने कहा, “राहुल गांधी कभी पाकिस्तान तो गए ही नहीं। हालांकि, एक दफा मैच देखने लाहौर गए थे, लेकिन तब सुबह गए थे और शाम को ही आ गए थे। आज तक हर प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान का दौरा बता कर किया है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री काबुल से दिल्ली गए और इसके बाद बिना बताए लाहौर पहुंच गए और इसके बाद नवाज शरीफ की माता के चरणों में झुक गए। यह काम मोदी जी ने किया। मोदी जी ने एक काम यह भी किया कि पठानकोट हवाई हमले मामले में पाकिस्तानी इंटेलिजेंस को यहां आकर विजिट करने का मौका दिया।“

उन्होंने आगे कहा, “बीजेपी के इसी प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान में जाकर जिस तरह की फजीहत कराई है, वैसा आज तक किसी भी प्रधानमंत्री ने नहीं किया। हमारा इतिहास इन लोगों को शायद पता नहीं है। कांग्रेस ने तो पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश बनाया।“

इस बीच, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कई मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया। वहीं उन्होंने इंडिया गठबंधन की जीत का भी भरोसा दिलाया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 May 2024 4:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story