अपराध: बिहार के छपरा में हुई हिंसा के बाद शांति भंग करने के आरोप में दो गिरफ्तार

बिहार के छपरा में चुनावी हिंसा के बाद दो जातियों के लोगों के बीच तनाव उत्पन्न करने और कानून-व्यवस्था में खतरा पैदा करने वालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

छपरा, 29 मई (आईएएनएस)। बिहार के छपरा में चुनावी हिंसा के बाद दो जातियों के लोगों के बीच तनाव उत्पन्न करने और कानून-व्यवस्था में खतरा पैदा करने वालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान संतोष कुमार उर्फ संतोष रेनू यादव और चंदन कुमार के रूप में हुई है। संतोष बैरम चक मसौढ़ी का रहने वाला है और चंदन छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मैथवलिया का रहने वाला है। संतोष रेनू यादव के खिलाफ पहले से भी कई मामले दर्ज हैं।

दरअसल, सारण संसदीय क्षेत्र के भिखारी चौक स्थित बूथ संख्या 318 और 319 पर राजद प्रत्याशी रोहिणी यादव के आने के बाद बवाल हुआ था। चुनाव के एक दिन बाद दो पक्षों में गोलीबारी हुई, जिसमें तीन लोग को गोली लगी थी। गोली लगने वाले तीन में से एक की मौत हो गई थी और दो लोगों का इलाज अभी जारी है।

इस घटना के बाद ये दोनों लोग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थे और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए समाज में शांति भंग करने और विद्वेष फैलाने का काम कर रहे थे। इन दोनों की इस हरकत के कारण जिले में स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी।

सारण पुलिस साइबर सेल के माध्यम से निरंतर ऐसे सामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही थी। ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। इसी कड़ी में सारण साइबर थाना में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 May 2024 4:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story