दुर्घटना: नोएडा में दिखा तेज हवा का कहर, कार पर गिरा पेड़
नोएडा, 29 मई (आईएएनएस)। नोएडा में बुधवार शाम आई तेज आंधी के चलते सेक्टर-16 के एक ऑफिस के अंदर खड़ी कार पर पेड़ गिर गया। गनीमत रही कि जिस वक्त हादसा हुआ, कोई भी कार में मौजूद नहीं था। यह हादसा एनसीआर में आई तेज आंधी और बारिश के चलते हुआ।
जानकारी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर-16 में ए-6 ऑफिस में कैंपस में खड़ी एक एक्सयूवी कार पर बगल के ऑफिस में लगा एक बड़ा पेड़ आंधी के चलते गिर गया। यह घटना शाम करीब 5 बजे के आसपास हुई है। गाड़ी मालिक प्रतीक रस्तोगी ने बताया कि उन्होंने थोड़ी देर पहले ऑफिस कैंपस में गाड़ी लगाई थी। गनीमत रही कि वह गाड़ी से उतरकर ऑफिस के अंदर चले गए थे।
उन्होंने बताया कि उनका ऑफिस बेसमेंट में है। उनकी कंपनी का नाम एशिया टेक हॉस्पिटैलिटी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड है और वह बतौर डायरेक्टर कार्यरत हैं। उन्होंने अपने साथियों की मदद से पेड़ को गाड़ी के ऊपर से हटाया और उसके बाद इंश्योरेंस कंपनी को इस घटना की जानकारी दी। फिलहाल इस घटना की कोई भी जानकारी पुलिस या अन्य विभाग से साझा नहीं की गई है।
बता दें कि एनसीआर में हीटवेव से परेशान लोगों के लिए बुधवार शाम राहत लेकर आया। अचानक मौसम में बदलाव से तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी देखने को मिली। इसके चलते पारे में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों में गर्मी के तेवर बरकरार रहने का अंदेशा जताया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 May 2024 7:46 PM IST