समाज: उत्तराखंड में दो दिन और पड़ेगी भीषण गर्मी, एक जून से राहत मिलने के आसार

उत्तराखंड में दो दिन और पड़ेगी भीषण गर्मी, एक जून से राहत मिलने के आसार
देश के अलग-अलग हिस्सों में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। भीषण गर्मी के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि अभी और कई दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

देहरादून, 30 मई (आईएएनएस)। देश के अलग-अलग हिस्सों में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। भीषण गर्मी के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि अभी और कई दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

वहीं उत्तराखंड में लगातार तापमान बढ़ने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को पंखे की हवा में भी राहत नहीं मिल रही है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक उत्तराखंड में इसी तरह के मौसम की संभावना जताई है। यानी अभी भीषण गर्मी जारी रहेगी।

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने लोगों से अपील की कि दोपहर 1:00 बजे से 4:00 बजे तक अगर जरूरत न हो तो घरों से बाहर न निकलें। यदि आपका घर से निकलना बहुत जरूरी हो तो पानी खूब पीएं और पानी अपने साथ रखें। इसके अलावा धूप में निकलते समय छाते का भी प्रयोग करें। इस समय तापमान ज्यादा बढ़ गया है।

उन्होंने आगे कहा कि देहरादून, टिहरी, पौड़ी और नैनीताल में हमें बारिश की बहुत एक्टिविट नहीं मिली है। सूखा ज्यादा है और तापमान बहुत बढ़ गया है।

इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट को लेकर भी शहरों में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। दो दिन के बाद बारिश और आंधी की संभावना और बढ़ेगी। जिससे गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है, लेकिन इससे पहले बढ़ते तापमान से लोग खुद को बचाए रखें।

बिक्रम सिंह ने मौसम के पूर्वानुमान की जानकारी देते हुए कहा कि एक जून से पूरे प्रदेश में लोगों को मौसम के सितम से राहत मिलने की संभावना है। राज्य के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश होने से तापमान में कमी दर्ज की जाएगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 May 2024 6:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story