लोकसभा चुनाव 2024: भारत सीमा पार करके भी आतंकवादियों को मार सकता है राजनाथ सिंह
कुशीनगर, 30 मई (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण का चुनाव प्रचार गुरुवार को संपन्न हो गया। दूसरी तरफ चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्वांचल में चुनावी सभा को संबोधित किया।
कुशीनगर में चुनाव प्रचार करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत के अंदर वह ताकत है कि अपनी सीमा में भी आतंकवादियों को मार सकता है और जरूरत पड़ी तो सीमा के उस पार जाकर भी मार सकता है। पूर्व में पाकिस्तानी आतंकवादी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर ऐसे ही वापस चले जाते थे। लेकिन, आज यदि कश्मीर की केवल एक-दो घटनाओं को छोड़ दें, तो भारत के किसी और राज्य में कोई आतंकवादी घटना नहीं होती है।
उन्होंने कहा कि हमारा पड़ोसी पाकिस्तान भी समझ गया है कि भारत अब पहले वाला भारत नहीं रहा। भारत के अंदर वह ताकत है कि अपनी सीमा में भी आतंकवादियों को मार सकता है और जरूरत पड़ी तो सीमा पार भी जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस और यूक्रेन युद्ध को साढ़े चार घंटे के लिए रुकवा कर लगभग 22 हजार भारतीय छात्रों की सकुशल वापसी करवाई थी।
रक्षा मंत्री ने रॉबर्ट्सगंज में अपना दल (सोनेलाल) की प्रत्याशी रिंकी कोल के पक्ष में एक और चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया।
राजनाथ सिंह ने कहा कि मुझे लगता है कि इंडिया गठबंधन, इंडिया तोड़ो गठबंधन है। वे कहते हैं कि भाजपा आरक्षण खत्म कर देगी। वे यह झूठ इसलिए बोल रहे हैं, क्योंकि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है। अब कांग्रेस लोगों की आंखों में धूल झोंक रही है और हम पर आरोप लगा रही है।
--आईएएनएस
विकेटी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 May 2024 9:49 PM IST