राष्ट्रीय: दिन में चलाता था ओला बाइक, रात में महिलाओं को लूटता था, पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

दिन में चलाता था ओला बाइक, रात में महिलाओं को लूटता था, पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
नोएडा सेक्टर-49 पुलिस ने गुरुवार-शुक्रवार की रात मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार किया। उसके पास से लूट का सामान भी बरामद हुआ है। वह दिन में ओला बाइक चलाता था और रात के वक्त महिलाओं से लूट किया करता था।

नोएडा, 31 मई (आईएएनएस)। नोएडा सेक्टर-49 पुलिस ने गुरुवार-शुक्रवार की रात मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार किया। उसके पास से लूट का सामान भी बरामद हुआ है। वह दिन में ओला बाइक चलाता था और रात के वक्त महिलाओं से लूट किया करता था।

जानकारी के मुताबिक, थाना सेक्टर-49 पुलिस एक महिला के साथ हुई पर्स लूट की घटना की जांच कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि लुटेरा छीने गये बैग को लेकर ओला बाइक से सेक्टर-51 नोएडा से सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन सर्विस रोड पर जा रहा है।

पुलिस ने संदिग्ध ओला बाइक राइडर को रोकने का प्रयास किया तो वह अपनी बाइक को सर्विस रोड पर ही छोड़कर भागने लगा। उसने पुलिस पार्टी पर गोली भी चला दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की जिसमें बदमाश प्रमोद पैर में गोली लगी। उसे गिरफ्तार कर उपचार के जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक भूरे रंग का लेदर का लेडीज बैग बरामद किया है जिसमें एक छोटा लेडीज पर्स, कार्ड्स (डेबिट कार्ड, मेट्रो कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड), एक डायरी, एक डेल कम्पनी का लैपटॉप और एक आईफोन बरामद हुआ है। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस .315 बोर और एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है। उस पर लगभग आधा दर्जन मुकदमे हैं। अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

पुलिस ने बताया है कि आरोपी प्रमोद शातिर बदमाश है। वह ओला कंपनी में अपनी बाइक को चलाता है। दिन में वह बाइक राइडर का काम करता है और उसके बाद रात के वक्त महिलाओं से लूटपाट किया करता है। नोएडा के अलग-अलग थानों में उस पर लूट और स्नैचिंग के आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   31 May 2024 8:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story