लोकसभा चुनाव 2024: राजस्थान सीएम ने मेहंदीपुर बालाजी में की पूजा, बोले- मोदी तीसरी बार पीएम बनेंगे
दौसा, 31 मई (आईएएनएस)। देश में लोकसभा चुनाव के प्रचार का शोर थम चुका है। देश में एक जून को लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए वोटिंग होगी और परिणाम चार जून को घोषित होगा। इसी के साथ स्पष्ट हो जाएगा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश की बागडोर संभालेंगे या कोई और देश का प्रधानमंत्री बनेगा।
इस बीच राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा मेहंदीपुर बालाजी धाम पहुंचे। यहां उन्होंने पूजा अर्चना कर पीएम नरेंद्र मोदी की तीसरी बार सत्ता वापसी की कामना की।
इस मौके पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के साथ लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी थे। इन्होंने भी सीएम के साथ मेहंदीपुर बालाजी धाम में पूजा अर्चना की।
मंदिर में पूजा करने के बाद सीएम ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। प्रदेश और देश में इस समय हीट वेच चल रही है, इसमें सब सुख शांति और खुशहाली से रहें।
उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। बहुत बड़े बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी जीतने वाली है।
उन्होंने कहा, मैंने हनुमान जी से प्रदेश और देश की खुशहाली की कामना की है। उनसे कहा है कि इस हीट वेव के बाद आने वाले समय में अच्छी बारिश हो। किसानों की अच्छी फसल आए। सुख और शांति रहे। इस कामना के साथ उनसे प्रार्थना की है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   31 May 2024 2:57 PM IST