राजनीति: दिल्ली में पानी के संकट को लेकर आतिशी ने बीजेपी पर लगाया राजनीति करने का आरोप

दिल्ली में पानी के संकट को लेकर आतिशी ने बीजेपी पर लगाया राजनीति करने का आरोप
राजधानी दिल्ली में पानी संकट को लेकर जारी आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीजेपी जहां पानी के संकट को लेकर केजरीवाल सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठा रही है, वहीं आम आदमी पार्टी बीजेपी को इस मुद्दे पर राजनीति न करने की सलाह दे रही है। इन सियासी बयानबाजी के बीच शुक्रवार को दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने इस मुद्दे पर डिजिटल प्रेस कांफ्रेंस किया। उन्होंने बीजेपी पर इस मामले में राजनीति करने का आरोप लगाया।

नई दिल्ली, 31 मई (आईएएनएस)। राजधानी दिल्ली में पानी संकट को लेकर जारी आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीजेपी जहां पानी के संकट को लेकर केजरीवाल सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठा रही है, वहीं आम आदमी पार्टी बीजेपी को इस मुद्दे पर राजनीति न करने की सलाह दे रही है। इन सियासी बयानबाजी के बीच शुक्रवार को दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने इस मुद्दे पर डिजिटल प्रेस कांफ्रेंस किया। उन्होंने बीजेपी पर इस मामले में राजनीति करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, “दिल्ली वाले पानी की किल्लत से परेशान हैं और ऐसे समय पर बीजेपी गंदी राजनीति कर रही है। बीजेपी ने अपने कई कार्यकर्ताओं को एकत्रित कर आज दिल्ली सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया। मैं बीजेपी से यह पूछना चाहती हूं कि जब आपातकाल जैसा समय है, तापमान अपने चरम पर है। जब दिल्ली के लोग परेशान हैं, तो क्या यह गंदी राजनीति करने का समय है। क्या ऐसे समय में हम सभी को साथ नहीं आना चाहिए। वहीं दिल्ली के बगल में हरियाणा और उत्तर प्रदेश है। ये दोनों ही राज्य बीजेपी शासित हैं। मैं बीजेपी से यह अपील करूंगी कि यह समय साथ आने का है।“

उन्होंने आगे कहा, “अगर बीजेपी हरियाणा सरकार को कुछ पानी देने के लिए कहे, तो हरियाणा जरूर कुछ पानी देगा। अगर बीजेपी उत्तर प्रदेश सरकार से कुछ पानी देने के लिए कहे, तो उत्तरप्रदेश जरूर कुछ पानी देगा, तो मैं तो बीजेपी से यही अपील करूंगी कि दिल्लीवाले परेशान हैं। दिल्लीवाले आपातकाल की स्थिति में हैं। यहां लोग हीटवेव से जूझ रहे हैं। अगर आप दिल्लीवालों का साथ देना चाहते हैं और मिलकर काम करना चाहते हैं। आप अगर चाहते हैं कि दिल्लीवालों की जिंदगी में कुछ सुधार हो, तो आप अपनी हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सरकार से कहें कि, जब तक दिल्ली में मानसून नहीं आ जाता, तब तक दिल्ली को कुछ अतिरिक्त पानी जरूर दें।“

उन्होंने कहा, “देशभर से लोग काम की तलाश और बेहतर सुविधाओं के लिए दिल्ली आते हैं। लोग बच्चों को पढ़ाने, अच्छे स्वास्थ्य के लिए यहां आते हैं, इसलिए हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि अगर देश की राजधानी में कोई परेशान है, तो हम गंदी राजनीति न करें। हम इस समय घटिया राजनीति न करें, बल्कि कुछ ऐसा करें, जिससे दिल्लीवालों को इस मुश्किल समय में कुछ राहत मिल सके।“

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   31 May 2024 8:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story