लोकसभा चुनाव 2024: नाविक टिंकू निषाद ने भाजपा को लेकर किया बड़ा दावा, बोले- 'पीएम मोदी की होगी जीत'
प्रयागराज, 1 जून (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव थमने के बाद एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर तमाम सियासी दलों के नेताओं की ओर से बयानों का दौर शुरू हो गया है। देश के चुनावी मिजाज पर मल्लाहों ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में नाविक टिंकू निषाद ने पीएम नरेंद्र मोदी की जीत की भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बुनियादी ढांचे का बहुत विकास हुआ है और महिलाएं सुरक्षित महसूस करती हैं। चुनावी नतीजों के दिन पीएम मोदी की बड़ी जीत होगी।
टिंकू निषाद ने आगे कहा कि पिछली सरकारें केवल खोखले वादे करती थीं, वहीं मोदी सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है। हर कोई उनसे खुश है। पीएम मोदी ने विदेश में देश का नाम रोशन किया है। विदेश में भारत का डंका बज रहा है। लोग भारत के गौरवशाली इतिहास के बारे में जानने लगे हैं। पीएम मोदी ने भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसकर घोटाले-घपले को बंद करा दिया।
उन्होंने कहा कि राम मंदिर बनने के बाद हम लोगों का व्यवसाय पहले से ज्यादा फल-फूल रहा है। हम लोगों की कमाई भी अच्छी हो रही है। मोदी जी इतना अच्छा काम कर रहे हैं और आगे भी वह देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Jun 2024 9:50 PM IST