अंतरराष्ट्रीय: चाइना सर्दन एयरलाइंस ने काठमांडू-क्वांग चो उड़ान बहाल की
बीजिंग, 2 जून (आईएएनएस)। चाइना सर्दन एयरलाइंस कंपनी ने काठमांडू-क्वांग चो फ्लाइट की बहाली कर दी है। चाइना सर्दन एयरलाइंस के सीजी6067 फ्लाइट क्वांग चो से उड़ान भरकर काठमांडू पहुंची, जिसमें 73 यात्री सवार थे।
नेपाली संस्कृति, पर्यटन व नागरिक उड्डयन मंत्री हित बहादुर तमांग ने काठमांडू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आयोजित एक स्वागत समारोह में उम्मीद जतायी कि सर्दन एयरलाइंस की फ्लाइट काठमांडू आती-जाती रहेगी। नेपाली सरकार और जनता चीन से आने वाले पर्यटकों और उड़नों का स्वागत करती है।
नेपाल स्थित चीनी दूतावास के काउंसलर श्ये यु ने आशा व्यक्त की कि सर्दन एयरलाइन चीन और नेपाल के बीच आर्थिक, व्यापारिक व पर्यटन सहयोग के लिए सक्रिय योगदान देगी। सर्दन एयरलाइंस की सीजी 6068 फ्लाइट काठमांडू से क्वांग चो रवाना हो गयी, जिसमें 105 यात्री सवार थे।
बता दें कि कोविड महामारी के कारण चाइना सर्दन एयरलाइंस ने काठमांडू-क्वांग चो उड़ान रद्द की थी।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Jun 2024 3:41 PM IST